कानपुर, जनवरी 10 -- कानपुर ,प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने शताब्दी वर्ष में बस्तीवार हिन्दू सम्मेलन करने का फैसला किया है। ये सम्मेलन 11 जनवरी से 12 फरवरी तक जिले की बस्तियों में होंगे। इनमें सकल हिंदुओं को एकत्रित करके उन्हें एकजुट होने का संदेश दिया जाएगा। साथ ही शताब्दी वर्ष में लिए गए फैसले के मुताबिक पंच परिवर्तन से जुड़ने की अपील होगी। संघ पदाधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सिर्फ बस्ती में रहने वाले हिन्दुओं को एकसूत्र में पिरोना है ताकि इनका भी एक समुदाय हो। जहां जाति, धर्म नहीं बल्कि वे हिन्दू हों। इसके पीछे सनातन संस्कृति को बढ़ावा देना है। इसकी शुरुआत शहर की बस्तियों के सम्मेलन से रविवार से होगी। संघ पदाधिकारियों ने बताया कि इस विषय को मथुरा में हुई संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी में भी रखा गया था।...