रुडकी, सितम्बर 29 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सुल्तानपुर खंड के कार्यकर्ताओं ने संघ का शताब्दी वर्ष उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने पथ संचलन भी निकाला। रविवार देर शाम को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चंद्रपाल धीमान ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा संगठन है, जिसने अपने सौ वर्ष समाज सेवा को समर्पित किए हैं। स्वयंसेवक केएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में एकत्र हुए, जहां बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। जिला सेवा प्रमुख हेमंत ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज के बीच रहकर निस्वार्थ भाव से कार्य करता है। विपरीत परिस्थितियों में भी स्वयंसेवक अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करते हुए सदैव समाज सेवा के लिए तत्पर रहता है। कार्यक्रम के दौरान चंद्रपाल धीमान ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना विजयदशम...