वाराणसी, अक्टूबर 4 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आरएसएस की स्थापना के सौवें वर्ष में विजयादशमी पर गुरुवार को शहर में विभिन्न शाखाओं पर शताब्दी वर्ष समारोह आयोजन किया गया। संस्थापक डॉ.केशव राव बलिराम हेडगेवार को नमन कर स्वयंसेवकों ने पथसंचलन और शस्त्र पूजन हुआ। सड़कों, गलियों में पथसंचलन के दौरान लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया। डॉ. हेडगेवार द्वारा नागपुर के बाद देश की पहली शाखा रतन फाटक में धनधानेश्वर (ब्रह्माघाट) पर प्रांत प्रचारक रमेश कुमार ने संस्थापक और दूसरे सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवरकर के चित्रों पर पुष्प अर्पित किया। उन्होंने कहा कि समाज की संकीर्णताओं के अंत के लिए और व्यक्ति निर्माण के लिए संघ की स्थापना हुई। विपरीत परिस्थितियों में पुराने कार्यकर्ताओं ने जी जान लगाकर संघ कार्य को बढ़ाया। आज अनुकूल परिस्...