टिहरी, जून 15 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड के 15 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग का समापन हुआ। समापन पर 191 प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके स्वयंसेवकों ने शारीरिक, योगासन, नियुद्ध,दंड युद्ध कौशल और घोष का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। कहा कि अब प्रशिक्षण ले चुके स्वयंसेवक संघ के कार्यों को और विस्तार देने में अपनी भूमिका निभाएंगे। बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संघ के क्षेत्र प्रचारक महेंद्र ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जो स्वरूप आज हमें दिखता है उसकी स्वाभाविक कल्पना डॉ. हेडगेवार ने 1925 में कर ली थी। कहा कि उनकी दूरदृष्टि से विशाल संगठन का स्वरूप दिखाई पड़ता है,जो की 100 वर्षों की यात्रा पूर्ण कर रहा है। कहा कि संघ सतत जिस कार्य को कर रहा है उसकी परिणति संघ के स्वयंसेव...