मऊ, दिसम्बर 27 -- सूरजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मधुबन तहसील क्षेत्र अंतर्गत श्री हनुमान मंदिर चकऊथ में संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर 28 दिसंबर को आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन की सफलता के लिए जनसंपर्क तेज हो गया है। सम्मेलन की सफलता के उद्देश्य से हिंदू समाज के लोगों ने शनिवार को एक जागरूकता जुलूस निकालकर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में लोगों को कार्यक्रम में पहुंचने की अपील किया। जुलूस सूरजपुर से प्रारंभ होकर सरफोरा, इब्राहिमाबाद, परिखापुर और रसूलपुर होते हुए श्री हनुमान मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुआ। जुलूस के माध्यम से आयोजकों ने हिंदू जनमानस से अधिक से अधिक संख्या में 28 दिसंबर को आयोजित सम्मेलन में पहुंचने की अपील की। आयोजकों ने बताया कि हिंदू सम्मेलन का उद्देश्य समाज में एकता, समरसता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करना है। जुलूस में...