बक्सर, सितम्बर 18 -- संकल्प 60 स्वयंसेवक विजयादशमी मनाने के लिए उत्साह से जुटे हैं 100 वर्ष पूरे होने पर कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे बक्सर, निज संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सम्पूर्ण हिन्दू समाज का संगठित कर भारत माता को वैभवशाली बनाने के संकल्प के साथ 1925 की विजयादशमी को प्रारम्भ हुआ। सौ वर्ष की इस यात्रा में संघ संघर्षो का सामना करते हुए राष्ट्र निर्माण को पूरे देश में एक लाख शाखा के माध्यम से व्यक्ति निर्माण का अनूठा कार्य करता आ रहा हैं। विश्व के 60 देशों में शाखा के माध्यम से व्यक्ति निर्माण का कार्य कर वसुंधरा परिवार कटिबद्ध है। संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके तहत 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आठ-दस गांवो को मिलाकर मंडल की रचना व शहरों में 20 हजार की आबादी पर बस्ती की रचना के माध्यम ...