अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- फैक्ट फाइल 13 स्थानों से पथ संचलन निकाला गया 08 स्थानों पर हुआ एकत्रीकरण अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को जिलेभर में स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक अनुशासन में पथ संचलन निकाला। घोष की धुन पर पूर्ण गणवेश में कदमताल करते हुए हजारों स्वयंसेवकों ने पथ संचलन में भाग लिया तथा बड़ी संख्या स्वयंसेवक इसकी व्यवस्था में लगे। पथ संचलन को देखने के लिए लोग सड़क किनारे उमड़े। जिसमें बाल से लेकर प्रौढ़ स्वयंसेवक कदमताल करते हुए आगे बढ़े। वक्ताओं ने कहा कि समाज व स्वयंसेवक जीवन में पंच परिवर्तन अपनाएं। रविवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे से महानगर में 13 स्थानों से पथ संचलन की शुरूआत हुई। जिनका आठ अलग-अलग स्थानों पर एकत्रीकरण हुआ। कालोनियों में गली किनारे व छतों से...