नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- भागवत ने कहा, आरएसएस अपने शताब्दी वर्ष में 'व्यक्तित्व निर्माण के कार्य का पूरे देश में विस्तार करेगा और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए 'पंच परिवर्तन कार्यक्रम को अपनाने पर बल देगा। उन्होंने कहा कि यह पांच सूत्री कार्यक्रम सामाजिक सद्भाव, पारिवारिक मूल्यों के संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता तथा कानूनी, नागरिक और संवैधानिक कर्तव्यों के पालन पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक अपने आचरण और कार्यों से इस बदलाव का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे ताकि समाज के सभी वर्ग इसे अपनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...