मथुरा, अक्टूबर 29 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महानगर के प्रारंभिक वर्गों का उद्घाटन सोमवार को पांच स्थानों पर विधिवत तरीके से हो गया। तीन दिन तक चलने वाले वर्ग में शाखा लगाकर प्रशिक्षण दिया जायेगा। सोमवार से संघ कार्य विस्तार हो जाने की वजह से इस बार महानगर में पांच वर्गों का आयोजन हो रहा है। पहला वर्ग गायत्री, केशव और द्वारिकेश नगर का मिलाकर कृष्ण चंद्र गांधी में, दीनदयाल नगर का अकेला वर्ग चंदनसिंह यादव स्कूल, सदर में, यमुना और गोकुल नगर का वर्ग मदन मोहन कलावती में, रिफाइनरी एवं महाराणा प्रताप नगर का बीबीआर इंटरनेशनल स्कूल, बाद में तथा माधव एवं श्रीजी नगर का वर्ग विनोद कुमार कोयला स्कूल में लग रहा है। तीन दिन चलने वाले वर्ग में प्रातः पांच बजे उठने के बाद से कड़ी दिनचर्या का पालन कराया जायेगा। विद्यार्थियों को तीन बौद्धिक सत्र व दो बार सं...