लखीमपुरखीरी, अप्रैल 6 -- गोला गोकर्णनाथ। अलीगंज के कबीर धाम आश्रम पर आयोजित सत्संग में आठ अप्रैल को संघ प्रमुख मोहन भागवत के आगमन के मद्देनजर तैयारियां परखी गईं। उनकी सुरक्षा टीम के अधिकारी ने एसडीएम व सीओ गोला के साथ आश्रम में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की और निर्देश दिए। एसडीएम गोला विनोद गुप्ता ने बताया कि आठ अप्रैल को कबीर धाम स्थित आश्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत का आगमन प्रस्तावित है। वह आठ अप्रैल को दोपहर 12 बजे आश्रम पहुंचेंगे और सत्संग में हिस्सा लेंगे। भागवत सड़क मार्ग से आश्रम पहुंचेंगे। इस दौरान उनका उद्बोधन होगा और वह संतों से मुलाकात करेंगे। शाम चार बजे के करीब उनकी वापसी का समय बताया गया है। एसडीएम ने बताया कि मोहन भागवत की सुरक्षा के इंतजामों की परख व प्रोटोकॉल के लिए सुरक्षा अधिकारी रविवार को गोला पहुंच...