लखीमपुरखीरी, अप्रैल 8 -- गोला गोकर्णनाथ। लखीमपुर के गोला क्षेत्र के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम आश्रम में आयोजित सत्संग में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत हिस्सा लेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है। गोला के कबीरधाम स्थित आश्रम में मंगलवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत का आगमन है। वह दोपहर 12 बजे आश्रम पहुंचेंगे और सत्संग में हिस्सा लेंगे। मोहन भागवत सड़क मार्ग से लखनऊ से आश्रम पहुंचेंगे। इस दौरान उनका उद्बोधन होगा और वह संतों से भी मुलाकात करेंगे। मंगलवार शाम चार बजे उनकी वापसी का कार्यक्रम है। संघ प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा के इंतजामों को लेकर सोमवार को एसपी संकल्प शर्मा, एमडीएम विनोद कुमार गुप्ता, सीओ गवेंद्र पाल गौतम ने कोतवाल के साथ कबीरधाम आश्रम में पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। ...