वाराणसी, मई 1 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। समय: शाम के सात बजे। स्थान: खोजवां स्थित शंकुलधारा पोखरा। पीली धोती, कुर्ता औऱ जनेऊ पहने संघ प्रमुख मोहन भागवत गाड़ी से उतरे और सर्वप्रथम कुंड के चारों बैठे अतिथियों और काशीवासियों को प्रणाम किया। सीढ़ियों से उतरकर कुंड के समीप पहुंचे तो उनके पैर महावर से रंगे गए। वैदिक ब्राह्मण बीएचयू के आचार्य राम नारायण द्विवेदी ने उन्हें कन्या के पांव पूजन के लिए आमंत्रित किया। कुंड के समीप संघ के क्षेत्र कार्यवाह और कार्यक्रम के आयोजक वीरेंद्र जायसवाल के साथ वह कन्या पूजन के लिए बैठे। उनके सामने कन्या के रूप में सोनभद्र जिले के रेणूकूट निवासी वनवासी समाज की बेटी राजवंती औऱ उनके वर अमन बैठे थे। वैदिक ब्राह्मण ने पहले दोनों का पूजन कराया औऱ फिर कन्या और वर के पांव पखरवाये। यह देख वहां मौजूद सभी लोग हर-हर महादे...