वाराणसी, दिसम्बर 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नागरी नाटक मंडली में शुक्रवार को आरएसएस के पहले तीन सरसंघचालकों के जीवन पर आधारित नाटक 'संघ गंगा के तीन भगीरथ' का मंचन हुआ। यह नाटक तारा रानी फाउंडेशन, पुणे की ओर से प्रस्तुत किया गया। नाटक में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की महात्मा गांधी से मुलाकात, संघ पर प्रतिबंध, आपातकाल और रामजन्मभूमि आंदोलन जैसे महत्वपूर्ण प्रसंगों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संघ संस्थापक डॉ. हेडगेवार के विचारों और संघ स्थापना के उद्देश्यों के चित्रण से हुआ। उनके वैदिक शिक्षक नानाजी वझे, माता-पिता के प्रति श्रद्धा, छत्रपति शिवाजी महाराज के पदचिह्नों पर चलने की आकांक्षा, डॉक्टर बनने की यात्रा और संघ स्थापना की प्रक्रिया नाटक में प्रभावशाली रूप से दिखाई गई। भारत माता के किरदार में मीनल मुंडे ने जोरदार भूमिक...