आगरा, नवम्बर 8 -- तीर्थ नगरी सोरों में मार्गशीर्ष माह की मोक्षदा एकादशी पर लगने वाली पंचकोसी परिक्रमा के सफल आयोजन के लिए एटा व कासगंज जिलों के आरएसएस पदाधिकारियों ने शहर के लिए मंथन किया है। शुक्रवार को आरएसएस के प्रांत प्रचारक धमेंद्र की मौजूदगी में परिक्रमा को सफल बनाने के लिए आरएसएस के पदाधिकारियों व स्वंय सेवकों को दायित्य भी सौंपे गए। शहर के सूरज प्रसाद डागा इंटर कालेज में आयोजित बैठक में प्रांत प्रचारक धमेंद्र ने कहा कि पंचकोसी परिक्रमा धार्मिक और आध्यात्मिक उद्देश्यों की ही पूर्ति नहीं करती बल्कि सामाजिक एकीकरण और राष्ट्रीय एकता तथा सांस्कृतिक चेतना का माध्यम भी बनती है। सोरों शूकरक्षेत्र पौराणिक तीर्थ स्थल है और इसकी एक सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान रही है। इस पहचान को पुनर्जीवित करने के लिए इस परिक्रमा का आयोजन किया जा रहा है उन्...