कुशीनगर, सितम्बर 1 -- पडरौना (कुशीनगर), निज संवाददाता। कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा हरदो गांव में आरएसएस के जिला सह संघ चालक इंद्रजीत सिंह के बेटे उत्कर्ष की नृशंस हत्या के चारों आरोपियों को गिरफ्तार पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। वहीं लापरवाही बरतने पर एक और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। गांव में एहतियातन पुलिस-पीएसी तैनात कर दी गई है। सेमरा हरदो गांव निवासी आरएसएस के जिला सह संघ चालक इंद्रजीत सिंह के बेटे उत्कर्ष सिंह की मनबढ़ों ने शुक्रवार की देर शाम घेर कर नृशंस हत्या कर दी थी। हत्याकांड के मुख्य चार आरोपियों गांव के ही सच्चिदानन्द यादव उर्फ लालधर यादव, चन्द्रदीप यादव, श्रीनिवास यादव उर्फ बुल्लू और ज्ञान उर्फ ज्ञानेन्द्र यादव पुत्र स्व. कन्हैया यादव को गिरफ्ता...