गया, जून 11 -- बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को बेलागंज प्रखंड की कोरमत्थू पंचायत के चिरमिची बीघा बिगहा गांव पहुंचा। यहां शिक्षक स्व. लालदेव प्रसाद के पीड़ित परिजनों से मिलकर निधन पर शोक जताया। संघ के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद के नेतृत्व में संघ की ओर से मृत शिक्षक की आश्रित पत्नी को एक लाख 11 हजार रुपए देकर आर्थिक मदद की गयी। प्रतिनिधि मंडल में खुर्शीद हैदर, नवाब हसन,मो. अफरोज, विद्यानंद कुमार, अमर शाह, नाथुन मांझी व राजीव कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...