नोएडा, अक्टूबर 1 -- नोएडा, विशेष संवाददाता। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने पर संघ शताब्दी वर्ष का आयोजन हो रहा है। इसके तहत 28 सितंबर से शुरू हुए पहले कार्यक्रम तहत मेरठ प्रांत में 2613 कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इनमें 12 सौ से अधिक स्थान पर पथ संचलन और अन्य स्थानों पर गोष्ठी आयोजित हुईं। संघ का दावा है कि इस शताब्दी वर्ष में मेरठ प्रांत के सभी 10 हजार 580 गांवों में संघ की पहुंच होगी और इन सभी गांवों में स्वंय सेवक होंगे और यहां पर संघ की शाखा, साप्ताहिक मिलन या गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। आरएसएस के मेरठ प्रांत में प्रशासनिक दृष्टि से 14 जिले आते हैं जबकि संघ की दृष्टि से 28 जिले और महानगर इस के अंदर हैं। इस मेरठ प्रांत में संघ की पकड़ लगातार मजबूत हो रही है। वर्तमान में मेरठ प्रांत के 10 हजार 580 गांवों मे...