मोतिहारी, दिसम्बर 12 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण व विपणन सहकारी संघ पूर्वी चम्पारण के तहत प्रखंड में गठित पीवीसीएस की मजबूती के लिए सहायक प्रबंधक व पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी है। तिरहुत सब्जी संघ के तहत 136 प्रखंडों में पीवीसीएस का गठन किया गया है। इसमें 116 प्रखंड में सहायक प्रबंधक व 39 प्रखंड में पर्यवेक्षक बहाल किये गये हैं। सहायक प्रबंधक व पर्यवेक्षकों को किसानों की आय बढ़ाने के दृष्टिकोण से कार्य योजना तैयार किया जा रहा है। इसके लिए पीवीसीएस से जुडे किसानों के साथ बैठक की जा रही है। कार्ययोजना तैयार होने पर इसे वेजफेड को प्रस्ताव भेजा जाएगा। किसानों के द्वारा पहले से सब्जी का उत्पादन कर मार्केटिंग की जा रही है। आलू की खेती कर इसकी उपज को तिरहुत सब्जी संघ के द्वारा खरीद की गयी है। अब किसानों के हित म...