धनबाद, जून 23 -- जोड़ापोखर। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के फुसबंगला स्थित प्रदेश कार्यालय में रविवार को संघ के प्रदेश महासचिव असलम अंसारी के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जोड़ापोखर थानेदार राजेश प्रकाश सिन्हा मौजूद थे। उन्होंने भी दिवंगत पत्रकार को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। दिवंगत पत्रकार असलम अंसारी के दो पुत्रों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। श्रद्धांजलि सभा के बाद तीन नए सदस्यों को पहचान पत्र और प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि के हाथों दिया गया। जहीरुद्दीन खान ने कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत ने पत्रकारों का बीमा कराना भी शुरू कर दिया है। जिसमें दो सदस्यों का बीमा जिला अध्यक्ष शिव शंकर यादव ने अपने कोष से कराया है। संघ का जल्द ही सम्मेलन होगा। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह और महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम...