लातेहार, नवम्बर 12 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के सहायक अध्यापक संघ, प्रखंड इकाई ने बुधवार को तीन दिवंगत सहायक अध्यापक के परिजनों को 71 हजार 500 रुपये सहायता राशि दी गई। संघ के प्रदेश महासचिव बबलू सिंह ने बताया कि दिवंगत सहायक अध्यापक जयराम सिंह उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमडीहा को 23833 रुपये, स्व़ रमन सिंह, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लाहिबार को 23833 रुपये और स्व़ जमादार सिंह, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेहेगड़ा को भी 23833 रुपये उनके आश्रित परिजनों को दिए गए। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शकील खान और प्रदेश महासचिव बबलू सिंह ने सभी मृत सहायक अध्यापक परिजनों को ईपीएफ एवं कल्याण कोष का तत्काल लाभ देते हुए पांच लाख रुपये मुआवजा देने और सहायक अध्यापक नियमावली- 2021 के तहत मृत सहायक अध्यापको के एक सदस्य को अनुकंपा का लाभ देते हुए तत्का...