चाईबासा, फरवरी 22 -- चाईबासा। झारखंड प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मनोज राउत के अगुवाई में जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार शील को बेहतर कार्य के लिए धन्यवाद तथा आगे के लिए शुभकामना दी। ज्ञात हो कि पिछले दिनों सरकार के द्वारा जारी आदेश के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार शील को गुमला जिला के लिए स्थानांतरण कर दिया गया है। मौके पर संघ के जिला सचिव मंजीत बानरा, प्रखंड तांतनगर के प्रभारी डोली टुडू, प्रखंड खुंटपानी के प्रभारी रेमिल हाइबुरु तथा जिला के मीडिया प्रभारी मानोस कुमार गोराई, एनएमओपीएस के जिला अध्यक्ष सपन कुमार साहू समेत कई लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...