उन्नाव, मई 16 -- उन्नाव। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की मासिक बैठक में शिक्षक समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण शंकर मिश्रा ने की। बैठक में कहा कि चयन वेतनमान में अनियमितता से 800 शिक्षक प्रभावित है। जिसमें इनिशियल कैडर की त्रुटियों के कारण गणित, विज्ञान व अन्य विषयों के शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं। संगठन ने बताया कि कई ब्लाकों में अब तक एल-1 और एल-2 फॉर्म जनरेट नहीं किए गए हैं, जिससे शिक्षकों को नियमानुसार लाभ नहीं मिल पा रहा है। संघ ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 3 तक की किताबें अब तक नहीं पहुंची हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसके अलावा आदि समस्याओं पर चिंता जताई गई। इस दौरान संजय कन्नौजिया, अक्षय कटियार, कृष्ण शंकर मिश्रा, अवनीश पाल,...