संभल, मई 13 -- सीता आश्रम स्थित छोटेलाल कालोनी में संस्था मानवाधिकार संघ के तत्वावधान में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा कर सेना के आपरेशन सिंदूर की सराहना की गई। बैठक में लोगों नें संस्था द्वारा किए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों में अपने-अपने विचारों से अवगत कराया। साथ भारतीय सेना द्वारा किये गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व व सेना के अदम्य साहस को सराहा। दिनेश पाल सिंह दिलकश व सुखपाल सिंह गौर ने वीर रस से परिपूर्ण देश भक्ति के काव्य पाठ के माध्यम से देश की सेना के पराक्रम की प्रशंशा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन अग्रवाल ने की तथा संचालन अश्वनी कुमार शर्मा नें किया। संस्था के कार्यक्रम में त्रिमोहन सिंह यादव, डॉ़ दीपचंद अग्रवाल, राजू बनर्जी, संजीव कुमार सिंह, पवन अग्...