मधुबनी, जुलाई 26 -- मधुबनी । जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। 834 मतदाताओं में से 719 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाची पदाधिकारी सुधीर प्रसाद राय के नेतृत्व में चुनाव अभियान समिति में शामिल अधिवक्ता अनूप कुमार, श्याम सुंदर यादव, मित्रानंद मिश्र, शंभू शरण मिश्र, प्रणव कुमार इंशु, प्रभात रंजन, विभूति रंजन एवं ब्रह्मदेव राय ने सद्भावपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग हुई। मतदान को लेकर चार अलग-अलग मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान को लेकर सुबह से ही जिला अधिवक्ता संघ परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा। अधिवक्ता अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग करने के लिए दिनभर एक दूसरे को प्रेरित करते रहे। अपने प्रत्याशी के प...