लखनऊ, नवम्बर 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं लेखक राम माधव ने कहा है कि संघ को समझना कठिन है, संघ को समझना है तो उसके वरिष्ठ स्वयं सेवकों को समझना होगा। विश्व में संभवत कोई ऐसा संगठन नहीं है जो 100 वर्ष तक अनवरत कार्यरत रहे। ऐसा मिलन दुर्लभ है संघ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बड़ी उपलब्धि है कि वह देश की विकास की मुख्यधारा में अपना योगदान लगातार दे रहा है। राम माधव रविवार को लखनऊ में एनबीआरआई सभागार में 'संघ@100 समग्र विकास चिंतन' विषय पर आयोजित चतुर्थ नानाजी देशमुख स्मृति व्याख्यान में बोल रहे थे। कार्यक्रम में एनबीआरआई निदेशक डॉ. अजित शासनी, कार्यक्रम अध्यक्षता पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य वक्ता रहे। पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार ने संघ के पांच परिवर्तन को समाज के लिए आवश्यक बताया। स्वदेशी और आत्...