महाराजगंज, मार्च 20 -- पनियरा, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पनियरा नगर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्वयंसेवकों ने संघ प्रार्थना के बाद पारंपरिक होली गीत गाए और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर व फूलों से होली खेलकर उत्सव मनाया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों और नगरवासियों की उपस्थिति ने समाज में प्रेम और सौहार्द को मजबूत करने का संदेश दिया। खंड संघ चालक रामचंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिला प्रचार प्रमुख जीवेश मिश्रा ने कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और समरसता का भाव जगाने वाला पर्व है। उन्होंने यह भी कहा कि इस पर्व के मूल संदेश को बनाए रखना आवश्यक है। ऐसे तत्वों से सतर्क रहना चाहिए जो इसकी पावन भावना को विकृत करने का प्रयास कर...