संतकबीरनगर, अक्टूबर 8 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को धनघटा तहसील मुख्यालय पर पथ संचलन का आयोजन किया गया। पथ संचलन में शामिल होने के लिए भारी संख्या में संघ के स्वयंसेवक धनघटा स्थित दानीनाथ शिवमंदिर परिसर में पूर्ण गणवेश में एकत्र हुए। पथ संचलन शुरू होने से पूर्व संघ के गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त प्रचारक रमेश जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित कर जोश भरा। देश और समाज की वर्तमान स्थिति-परिस्थिति और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि जब हमारा परिवार सुरक्षित बचेगा तभी समाज बच सकता है। इसलिए अपने परिवार का स्वयं मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। कहीं हमारे परिवार पर पाश्चात्य संस्कृति का आगमन तो नहीं हो गया है। उन्होंने कहा कि हमको पर्यावरण के अनुरूप ही रहना चाहिए...