हापुड़, फरवरी 27 -- फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में संघ के स्वयं सेवकों ने गंगा किनारे घोष का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। मुक्ति धाम ब्रजघाट के आरती स्थल पर महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने घोष वादन करते हुए भगवान शिव को स्वरांजलि अर्पित की। महाशिवरात्रि को घोष दिवस के रूप में मनाते हुए स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में घोष के साथ कदमताल की। इससे पहले स्यंव सेवकों की भीड़ सामाजिक संगठन नेह नीड़ फाउंडेशन के छात्रावास से कदमताल करते हुए गंगा घाट पर पहुंची। इस दौरान गंगानगरी के प्रमुख शिवालयों में घोष वादन द्वारा देवादिदेव महादेव को स्वरांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत स्वयं सेवकों ने ब्रजघाट तीर्थनगरी में प्रतिदिन होने वाली गंगा मैया की संध्याकालीन आरती में भाग लेते हुए धर्म के बता...