उरई, नवम्बर 5 -- जालौन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गोपाल शाखा का वार्षिकोत्सव सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में शाखा से जुड़े स्वयंसेवकों ने वर्षभर की गतिविधियों की समीक्षा की, साथ ही योग, आसन, व्यायाम, खेल प्रतियोगिताओं और बौद्धिक सत्रों के माध्यम से शाखा के कार्यों की झलक प्रस्तुत की। कार्यक्रम का शुभारंभ संघ प्रार्थना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सह जिला संघचालक शिवराम उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर कार्यवाह रामेंद्र, नगर शारीरिक शिक्षा प्रमुख स्वयं प्रकाश, गोपाल बस्ती प्रमुख विनय निगम और बौद्धिक प्रमुख पुनीत मंचासीन रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सह जिला संघचालक शिवराम ने कहा कि यह वर्ष संघ के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह सहस्राब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा...