देहरादून, सितम्बर 29 -- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने शताब्दी वर्ष व विजय दशमी उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि संघ अपने को आगे बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि देश व समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रहा है ताकि भारत विश्व गुरु बन सके। सोमवार को कुलड़ी स्थित पार्किंग में आयोजित विजय दशमी उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ आरएसएस प्रार्थना, शस्त्र पूजन व ध्वज वंदना के साथ शुरू किया गया। मुख्य वक्ता आरएसएस के राष्ट्रीय सह सेवक राज कुमार ने कहा कि संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूरे हो गये हैं। यह उत्सव संघ के लिए विशेष है, जिसमें संघ के अनुवाशिक संगठन अपने अपने क्षेत्र में सेवा का कार्य कर रहे हैं व देश में सामाजिक व सांस्कृतिक चेतना का निर्माण का कार्य संघ के श्रेष्ठ मनीषियों के मार्ग दर्शन में कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सोहम हिमाल...