कन्नौज, मई 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सामान्य शिक्षा वर्ग-1 (प्रथम वर्ष) में शामिल होने के लिए यहां से 14 स्वयंसेवक कानपुर के लिए रवाना हो गए। नगर की प्रोफेसर कॉलोनी स्थित संघ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संघ के 15 दिवसीय सामान्य शिक्षा वर्ग-1 में शामिल होने के लिए ग्राम नौगाई के अंश कुमार, रसूलाबाद के अर्जुन, ग्राम त्योर के यश कुमार, पलिया से वरुण प्रताप, आवास विकास कॉलोनी के गण शिक्षक कृष्णा, मोहल्ला बनवारीनगर के मयंक, राधा नगर कॉलोनी के आनंद कुमार और जिला मुख्यालय के संघ कार्यालय से हरेईपुर से अभिषेक, कन्नौज के दीदारगंज से उज्जवल, पठकाना से श्रेयांश, कानूनगोयान से सूर्यांश, हौदापुर से आयुष, लोहिया नगर से अभिषेक, बुद्ध नगर से सूरज एवं वाहिदपुर से आयुष को जिला प्रचारक अंकितजी ने माल्यार्पण करने के बाद मिठाई...