मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दो अक्टूबर से शुरू होने वाला शताब्दी वर्ष समारोह को सफल बनाने में वनवासी कल्याण आश्रम अग्रणी भूमिका निभाएगा। यह निर्णय सोमवार को वनवासी कल्याण आश्रम की महानगर कमेटी की ओर से आयोजित सिकंदरपुर स्थित एक स्कूल के परिसर में आयोजित मिलन समारोह कार्यकर्म में लिया गया। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्यामसुंदर भरतिया व संचालन सचिव राकेश सम्राट ने किया। उत्तर बिहार के संपर्क प्रमुख मोहनीश कुमार ने संघ के शताब्दी वर्ष समारोह की तैयारी के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। इसके साथ ही शताब्दी वर्ष समारोह को सफल बनाने की अपील की एवं सभी लोगों से प्रतिदिन शाखा में आने का आग्रह किया गया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष की त...