हरिद्वार, दिसम्बर 8 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को उत्तरी हरिद्वार स्थित भूपतवाला क्षेत्र में स्वयंसेवकों ने जनजागरण अभियान चलाया। सैकड़ों घरों में भारत माता के चित्र और शताब्दी वर्ष से जुड़े विशेष पत्रांक बांटे गए। नगर प्रचारक शुभम ने कहा कि संघ विश्व का एकमात्र ऐसा संगठन है, जो वर्षभर राष्ट्र निर्माण और जनजागरण में जुटा रहता है। शताब्दी वर्ष का लक्ष्य है कि प्रत्येक घर तक भारत माता का चित्र पहुंचे और राष्ट्रप्रेम की अलख जगे। सह नगर कार्यवाह अभिषेक ने कहा कि संघ किसी दल से संबद्ध नहीं, बल्कि भारत माता की सेवा और हिंदू समाज को संगठित का कार्य करता है। इस अभियान में अतुल पासवान, अमित, भूपेंद्र, इशांत, आकाश तोमर, शिवम् महंत, राजीव भट्ट, मनोज महंत, प्रमोद गिरि, डॉ. प्रेम प्रकाश सतलेवाल, अमित कोहली, विकास...