देवरिया, अक्टूबर 13 -- देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर रविवार को शहर के राम कृष्ण शाखा का सी सी रोड स्थित एक मैरेज लॉन से पथ संचलन निकला I गण वेश पहने स्वयं सेवक विभाग व्यवस्था प्रमुख अजय नारायण तिवारी और ज़िला मार्ग प्रमुख नितेश मणि की अगुआई में हाथ में दंड लिए सीसी रोड होते हुए समृद्धि लॉन, सती स्थान शिवपुरम कालोनी से शाखा स्थल सभी सदस्य पहुंचे। यहां बौद्धिक के पश्चात प्रार्थना ध्वज प्रणाम के साथ कार्यक्रम संपंन हुआ Iअध्यक्षता सभासद सुभाष तिवारी ने किया। बौद्धिक विकास ने दिया I इस अवसर पर सूर्यप्रकाश, सत्यप्रकाश, इष्टदेव तिवारी, वीरेंद्र सिंह, शांति स्वरूप दूबे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...