नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। वर्ष 1925 में विजयादशमी के दिन स्थापित आरएसएस गुरुवार को अपने 100 वर्ष पूरे कर लेगा। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री बुधवार को संगठन के शताब्दी वर्ष समारोह की पूर्व संध्या पर आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले की उपस्थिति में डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। प्रधानमंत्री ने रविवार को आरएसएस की निस्वार्थ सेवा और अनुशासन की प्रशंसा की थी और कहा था कि उसके स्वयंसेवकों के हर कार्य में 'राष्ट्र प्रथम' हमेशा सर्वोच्च होता है। मालूम हो कि आरएसएस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देश भर में एक लाख से अधिक हिंदू सम्मेलनों सहित कई कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियां जारी हैं।

हिंदी ...