रांची, सितम्बर 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वाल्मीकि नगर इकाई की ओर से रविवार को मोरहाबादी के मंडा बागीचा, बड़गाईं, बरियातू के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, कोकर बैंक कॉलोनी, नेवरी समेत शहर के अन्य जगहों पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। इसके साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष पर स्थापना दिवस उत्सव मनाया गया। वाल्मीकि नगर सह संचालक अभिनव शाह ने शस्त्र पूजन किया। मोरहाबादी के मंडा बागीचा में आयोजित समारोह में विहिप झारखंड-बिहार के क्षेत्र मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू ने कहा कि हम सभी स्वयंसेवक शताब्दी वर्ष पर स्थापना दिवस को मनाने वाले सौभाग्यशाली हैं। उन्होंने स्थापना दिवस के बाद गृह संपर्क, हिंदू सम्मेलन, सद्भाव बैठक, युवा प्रेरणा कार्यक्रम के साथ शाखा विस्तार के कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका निभाना का स्वयंसेवकों ...