गिरडीह, अक्टूबर 4 -- बिरनी, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को बिरनी में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला। जिसमें सैकड़ों स्वयंसेवकों ने गणवेश में सरिया-धनवार मुख्य सड़कों से कदमताल कर चल रहे थे। इस दौरान क्षेत्र के नागरिकों ने स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों ने अनुशासन और संगठन की एकजुटता का परिचय दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में विभाग सेवा प्रमुख गौरी शंकर महतो उपस्थित रहे। उन्होंने भगवान राम के जीवन पर प्रकाश डाला एवं संघ के सौ वर्षों की यात्रा को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि संघ मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन से प्रेरित होकर समाज में मर्यादाओ का पालन करने व धर्म के अनुसार जीवन जीने का आह्वान करता है। उन्होंने समाज व ...