गुमला, अक्टूबर 11 -- बसिया प्रतिनिधि। प्रखंड के कोनबीर सामुदायिक भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बसिया द्वारा सशस्त्र पूजन और संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बौद्धिक प्रमुख राजीव कमल,विभाग प्रचारक शाम्मी, गुमला विभाग संघ चालक प्रकाश साहू, जिला संचालक लालचंद अग्रवाल और खंड कार्यवाह अजीत साहू मंचासीन रहे। राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों ने कोनबीर नीचे चौक से ऊपर चौक व नवाटोली तक पथ संचलन किया। मार्ग में महिलाओं और किशोरियों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। सभी स्वयंसेवक एक स्वर में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे। संचलन के बाद सामुदायिक भवन में शस्त्र पूजन और बौद्धिक सत्र हुआ। विभाग प्रचारक ने संघ के उद्देश्यों, स...