जमशेदपुर, सितम्बर 28 -- जमशेदपुर। जुगसलाई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष के अवसर पर विजयादशमी उत्सव सह पथ संचलन नगर भ्रमण का आयोजन रविवार को एमई स्कूल रोड स्थित राजस्थान शिव मंदिर से आयोजित किया गया। भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं शस्त्र पूजन से शुरू नगर भ्रमण के दौरान जुगसलाई के विभिन्न क्षेत्र में वंदे मातरम और भारत माता की जय के उद्घोष से गूंज रहा था। वहीं, विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय लोगों एवं महिलाओं की समूह में नगर भ्रमण का स्वागत किया। संघ के बौद्धिक सत्र में प्रांत प्रचारक गोपाल जी ने समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लीड "पंच परिवर्तन" का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...