मेरठ, अगस्त 27 -- अगले माह से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों और पंचायत चुनाव के मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा ने कहा पार्टी कार्यकर्ता दोनों ही कार्यक्रमों की तैयारी में जुट जाएं। मंगलवार को हरमन सिटी स्थित भाजपा कार्यालय में आगामी अभियानों, कार्यक्रमों को लेकर बैठक हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा ने की। मुख्य वक्ता एवं अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी रहे। संचालन जिला महामंत्री अंकुर मुखिया ने किया। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने कहा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी एवं मतदाता पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। अगले महीने से शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत की मतदाता सूचियों का...