लखनऊ, दिसम्बर 11 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को कोसने वालों को अच्छे से समझना चाहिए कि केंद्र समेत देश के अधिकांश राज्यों में उसकी राष्ट्रवादी व हिंदुत्व विचारधारा की सरकार है, जिसका नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी कर रही है। जनता ने उसे चुना है। केशव प्रसाद ने कहा है कि संघ के मूल में राष्ट्रवाद और हिंदुत्व था, जिसका राजनीति से सीधा कोई सरोकार नहीं था लेकिन आजादी मिलने के बाद देश को अपनी जागीर मानने वाली व तुष्टीकरण की चाशनी में पगी कांग्रेस ने जब संघ को कुचलने की कोशिश की तब राजनीति के फलक पर भारतीय जनता पार्टी (पूर्ववर्ती जनसंघ) की स्थापना हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से इतर दलों को अगर राजनीति का मौका मिला तो भाजपा भी उस अखाड़े में उतर...