सीतामढ़ी, जून 14 -- सीतामढ़ी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर पूर्व क्षेत्र (बिहार झारखंड) के कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम का विधिवत समापन समारोह स्थानीय राधा कृष्ण गोयंका महाविद्यालय के खेल मैदान में शुक्रवार को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पटना उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता डॉ कृष्णानंद सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में पुनौरा धाम के महंत कौशल किशोर दास जी तथा मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक बिहार झारखंड रामनवमी प्रसाद, वर्ग के सर्वाधिकारी सकलदेव चौरसिया की उपस्थिति रही। महंत कौशल किशोर दास जी ने सभी शिक्षार्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि संघ का प्रशिक्षण सभी युवाओं को लेना चाहिए इससे हमें राष्ट्रीय भावना और उसकी रक्षा हेतु कार्य करने का बल मिलता है। मुख्य अतिथि डॉ. कृष्णनंदन सिंह जी ने अपने विचार व्यक...