बिहारशरीफ, दिसम्बर 24 -- संघ के प्रयासों से ही शिक्षकों को मिला उनका बाजिव हक धूमधाम से मना संघ का 20वां संघर्ष सह स्थापना दिवस शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, शेखपुरा द्वारा संघ का 20वां संघर्ष सह स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप में एक निजी हॉल के सभागार में मनाया गया। अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव तो मंच का संचालनजिला महासचिव आमोद प्रियदर्शी ने किया। राजेन्द्र यादव ने संघ के संघर्ष के 20 वर्षों को याद करते हुए कहा कि आज शिक्षक जिस भी मुकाम पर पहुंचे हैं, वह संघ के संघर्ष एवं बलिदान की देन है। प्रधान सचिव आमोद प्रियदर्शी ने कहा कि शिक्षकों के शिक्षामित्र से राज्यकर्मी बनने तक के सफर तय करने में संघ की अहम भूमिका रही है। बगैर संघ के आंदोलन के आज तक नियोजित शिक्षक को कुछ नहीं मिला। कार्यक्रम...