मिर्जापुर, नवम्बर 17 -- मिर्जापुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रमों में नगर के विभिन्न बस्तियों में पूर्ण गणवेश में संचलन के बाद घर-घर संपर्क अभियान शुरू किया गया है। रविवार को विन्ध्याचल के विभाग प्रचारक कौशल किशोर, वरिष्ठ समाजसेवी विश्वनाथ अग्रवाल, सह विभाग संपर्क प्रमुख चंद्र मोहन, विभाग संपर्क प्रमुख केशव नाथ तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञानचंद अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, आदि ने नगर में प्रमुख व्यवसायी बंधुओं से संपर्क कर संघ के शताब्दी वर्ष और पंच परिवर्तन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान सभी को भारत माता का चित्र, संघ शताब्दी वर्ष के पत्रक देकर मुख्य द्वार पर स्टीकर लगाया गया। विभाग प्रचारक कौशल किशोर ने कहा कि सम्पर्क अभियान का उद्देश्य संघ के विचारों और कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना और समाज के व...