देहरादून, जनवरी 30 -- पौड़ी। प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारयों ने ज़िले के नवनियुक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा से मुलाक़ात की। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना द्वारा जनपद में शिक्षा की बेहतरी के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ से समन्वय कर एक आदर्श जिला बनाने के लिए कार्य करने आश्वासन दिया। नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) अंशुल बिष्ट ने संगठन को विश्वास दिलाया गया कि वे शिक्षा शिक्षक और शिक्षार्थ हित में संगठन से समन्वय स्थापित कर जनपद पौड़ी को अग्रणी बनाने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे व शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का पूर्ण प्रयास करेंगे। जिलाध्यक्ष मनोज जुगरान ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ हमेशा छात्र अध्यापक हितों के लिए कार्य करता है और जनपद में ए...