टिहरी, मई 30 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 15 दिवसीय प्रांतीय स्तरीय संघ शिक्षा वर्ग शुरू हो गया। पहले दिन देश के संविधान, वेद, ग्रंथ, पुराण, निशद, पंच परिवर्तन से लेकर संघ और अन्य महापुरुषों के जीवन से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई। जबकि संघ स्थान पर स्वयंसेवकों को योग, खेल, दंड, नियुद्ध आदि का शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद प्रशिक्षुओं को बौद्धिक सत्र में संघ परिचय से लेकर अन्य जानकारी दी गई। कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष पर हर स्वयंसेवक को पंच परिवर्तन को अपने जीवन में उतारना चाहिए। शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में आरएसएस का 15 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग शुरू हुआ। जिसमें प्रदेशभर से आए करीब 300 स्वयंसेवक शामिल हो रहे हैं। पहले का शुभारंभ प्रदर्शनी के माध्यम से हुआ। सह प्रांत प्रचारक चंद्रशेखर, सह प्रांत कार्यवाह अनुज, व...