कटिहार, जून 10 -- कटिहार, विधि संवाददाता जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव सहित कुल 30 पदों के लिए 996 मतदाता आगामी 21 जून 2025 को करेंगे प्रत्याशियों के भाग का फैसला। संघ चुनाव को लेकर नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने चुनाव कार्यक्रम की विधिवत घोषणा करते हुए बताया की जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव के एक-एक पद सहित कुल 30 पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से अपनाई जा रही है तथा आगामी 11 जून तक प्रत्याशियों से नामांकन प्रपत्र प्राप्त की जाएगी। वहीं आगामी 12 एवं 13 जून 2025 को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे तथा 14 जून 25 को चुनाव अधिकारियों की टीम नामांकन प्रपत्र की छटनी की प्रक्रिया पूरी करेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी श्री सिंह ने बताया की आगामी 21 जून 2025 को मतदान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी जिसमें संघ ...