लखनऊ, दिसम्बर 29 -- संस्कार भारती की ओर से नाटक संघ गंगा के तीन भगीरथ का मंचन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता संस्कार भारती अवध प्रांत की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में संघ गंगा के तीन भगीरथ नाट्य मंचन ने संघ की सौ वर्षों की यात्रा को प्रभावी रूप से मंच पर उकेरा कलामण्डपम प्रेक्षागृह में मंचित हुए नाटक में संघ के प्रथम तीन सरसंघचालकों के कृतत्व को दिखाया गया। दो अंकों में हुए नाट्य मंचन के प्रथम अंक में प्रस्तावना के साथ ही डा. हेडगेवार का बाल्यकाल, वंदेमातरम का प्रसंग, कांग्रेस अधिवेशन पूर्व की स्थिति, संघ का स्थापना संकल्प, संघकार्य विस्तार को दर्शाया गया। इसके साथ ही महात्मा गांधी-हेडगेवार भेंट के प्रसंग भी पहले अंक में दर्शकों को देखने को मिले। वहीं दूसरे अंक में गुरुजी का सारगाछी का जीवन, अखण्डानन्द के साथ वार...