सिद्धार्थ, जुलाई 29 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज पीपुल्स इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग शिविर का सोमवार को समापन हो गया। शिविर में लगभग 70 शिक्षार्थियों ने हिस्सा लिया और संघ की गतिविधियों से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिला संचालक दिनेश ने बताया कि संघ की शाखाओं के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि शाखाओं में नियमित रूप से स्वयंसेवकों को अनुशासन, देशभक्ति, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास से जुड़े कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है। शिविर में शिक्षकों द्वारा स्वयंसेवकों को दंड, नियुद्ध, पदविन्यास, योगासन व पारंपरिक खेलों का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही सांगठनिक विषयों, संवाद और बौद्धिक कक्षाओं के माध्यम से स...