अररिया, सितम्बर 28 -- शस्त्र पूजन सह विजयादशमी उत्सव समारोह पूर्वक मना कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को आगामी कार्यक्रमों की दी गयी जानकारी सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ कार्यक्रम फारबिसगंज, एक संवाददाता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में फारबिसगंज खंड के भाग कोहलिया बस्ती के स्वयंसेवकों के द्वारा स्थानीय श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर प्रागंण में शस्त्र पूजन सह विजयादशमी उत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासित पथ संचलन कर अद्भुत उत्साह एवं एकता का प्रदर्शन किया। घोष व आनक की मधुर धुन पर कदमताल करते हुए स्वयंसेवकों की पंक्तियों ने पूरे वातावरण को अनुशासन और ऊर्जा से भर दिया। पथ संचलन के बाद अधिकारियों के द्वारा शस्त्र पूजन किया गया, जिसमें परंपरा और संस्कृति की झलक स्पष्ट रूप से दिखा...